लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ में भाजपा के 19 जिलों के मीडिया प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित।

देवबंद: भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के द्वारा मेरठ नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर 19 जिलों एवं महानगर के मीडिया प्रभारीयो वह सह प्रभारीयो की कार्यशाला आयोजित की गई।
सहारनपुर जिले के लोकसभा चुनाव मीडिया प्रबंधन संयोजक एवं जिला के सह मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने बताया कि चाहे चुनाव छोटा हो या लोकसभा जैसा बड़ा चुनाव हो, मीडिया का काम महत्वपूर्ण है, मीडिया को अपना काम सजक और निर्भीक होकर करना चाहिए।
कार्यशाला में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता, शरद द्विवेदी प्रदेश प्रवक्ता आदि सहित हिमांशु दुबे प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने संबोधन दिया। क्षेत्रीय प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने एवं सह प्रभारी निमित्त जायसवाल ने सभी अतिथियों को सोल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत अभिनंदन किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश