देवबंद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने दुल्हा और उसकी बहन सहित कई मेहमानों को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि दुल्हन के साथ धक्का मुक्की की गई और उसके जेवर भी छीन लिए गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लालवाला स्थित हरिनगर निवासी दारा सिंह के बेटे बृजेश की शुक्रवार की रात्रि हाईवे पर बैंक्वेट हाल में बरात गई थी। शादी समारोह चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान बरात में शामिल कुछ युवकों ने वहां छेड़छाड़ शुरु कर दी। जब दुल्हे ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट करने लगे जिससे शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान बीच बचाव को आई दुल्हे की बुआ की लड़की रीना और कई अन्य मेहमानों को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बृजेश का आरोप है कि उस समय तो मामला निपट गया, लेकिन जब बरात घर लौटी तो उक्त युवकों ने वहां दुल्हन के साथ धक्कामुक्की की और उसके जेवर भी छीन लिए। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गौतम का कहना है कि बृजेश के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments