नेशनल कराटे चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल से मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों को राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया सम्मानित।

देवबंद: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने सम्मानित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
पिछले सप्ताह देवबंद क्षेत्र के कराटे खिलाडिय़ों ने पश्चिम बंगाल में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन के बूते यहां के 24 खिलाडिय़ों ने स्वर्ण समेत अन्य पदक जीते थे। रविवार को राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीतने वाले नौ खिलाडिय़ों समेत सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना खेलो इंडिया फिट रहो इंडिया के तहत पूरे देश में खेल के प्रति बच्चों में रूचि बढ़ रही है। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को उचित सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि उनके विधान सभा क्षेत्र के बच्चे देवबंद का रोशन करने का काम कर रहे है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश