साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की 35 हजार रुपये से अधिक की रकम वापस दिलाई।

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की 35 हजार रुपये से अधिक की रकम वापस दिलाई है। इसके लिए उसने पुलिस का आभार जताया।

पुलिस के मुताबिक साइबर ठगों ने बहादुरपुर गांव निवासी अमरीश से फर्जी एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से 46 हजार 367 रुपये उसके बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए थे। जानकारी होने पर उसने तुरंत ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने उक्त धनराशि को कर्नाटका बैंक की नागरभावी ब्रांच में होल्ड करा दिया था। शनिवार को पुलिस ने 35 हजार रुपये पीडित के खाते में वापस कराए हैं। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि शेष राशि वापसी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश