समाधान दिवस में मात्र एक शिकायत का हुआ मौके पर निस्तारण, नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर उप्र. जन कल्याण मंच ने दिया अधिकारियों को ज्ञापन।

देवबंद: खंड विकास कार्यालय में शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 11 शिकायतें दर्ज हुई इनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया।

एसडीएम अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में आई शिकायतों में राजस्व विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग और चकबंदी से संबंधित रहीं। एक शिकायत का मौके पर ही निदान कराते हुए एसडीएम ने अन्य शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं, उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने बाजारों में ई रिक्शा के प्रवेश को वर्जित किए जाने समेत कई मांगें रखी। जिसमें स्टेट हाईवे सर्विस रोड से अतिक्रमण हटवाने, बाजारों में ई-रिक्शाओं को प्रतिबंधित करने, बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने और दुर्घटनाओं का कारण बन रहे खनन लदे ट्रैकों का नगर में प्रवेश वर्जित करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह, सुखवीर सिंह, अखिलेश कुमार, रामकला सैनी, मोहम्मद हनीफ, रामकुमार संजीव शर्मा, विजय बजाज आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश