बलवीर सैनी पुनः बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष, हेमंत व आसिफ को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी।

देवबंद: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी में कुछ नए सदस्यों को शामिल किये जाने के बाद कार्यकरिणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को नवीन दायित्व दिया गया। जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा फिर से एक बार बलवीर सैनी को तहसील अध्यक्ष बनाया गया।

नगर के वीआईपी गेस्ट हाउस पर आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष द्वारा जैसे ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई सभी पत्रकारों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। नवगठित कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर भारद्वाज व महताब आजाद को जिला कार्यकारिणी सदस्य, बलवीर सैनी को पुनःतहसील अध्यक्ष,अफजाल सिद्दकी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
 नागल ब्लॉक् के हेमन्त अरोड़ा व नगर के आसिफ सागर को महामंत्री, क़य्यूम अली को कोषाध्यक्ष, मोनू कश्यप व इकराम अंसारी को उपाध्यक्ष,असद सिद्दकी व अमित कुमार को मंत्री, इमरान शेख, शहनवाज मलिक,मुस्तकीम व विकास सैनी को सदस्य बनाया गया है। 
नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष बलवीर सैनी ने जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा का आभार प्रकट करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि समस्त सदस्य संगठन के हितों की रक्षा करते हुए कभी भी शिकायत का मौका नही देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर भारद्वाज व संचालन हेमन्त अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों का माल्यर्पण करके स्वागत किया गया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश