देवबंद: बेनिसन स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के सम्मान में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।
शनिवार को इंद्रपुर मार्ग स्थित बेनिसन स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इसमें विद्यार्थियों ने जमकर धमाल मचाया। स्कूल प्रबंधक शाईस्ता चौधरी व नदीम चौधरी ने संयुक्त रुप से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। इसमें विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments