दलित युवक राजन के हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी की मांग, कार्रवाई न होने पर थाना देवबंद में महापंचायत करेगी भीम आर्मी।

देवबंद: राजन हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अनुसूचित जाति के लोगों ने भीम आर्मी के बैनर तले थाना देवबंद में 15 फरवरी को महापंचायत करने का एलान किया है। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने चेताया कि मामले में न्याय पाने के लिए सडक़ से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
शनिवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने अनुसूचित समाज के काफी संख्या में लोगों को साथ लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने बताया कि गत 29 जनवरी को खेड़ामुगल चौकी क्षेत्र के गांव मायापुर निवासी अनुसूचित समाज के राजन (22) का शव एक बाग में आम के पेड़ से लटका मिला था। यह हत्या का मामला था, जिसमें मृतक के स्वजन ने कई लोगों को नामजद किया था। आरोपितों पर एससी एसटी एक्ट भी लगा है, फिर भी आरोपित खुले घूम रहे हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने पर तीन दिन पहले समाज के लोगों ने डीएम व एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। 

एसएसपी ने तीन दिन में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन यह अवधि गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शौर्य अंबेडकर ने कहा कि अनुसूचित समाज का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं होगा और इस मामले में भीम आर्मी चुप नहीं बैठेगी। अनुसूचित जाति के लोग 15 फरवरी को थाना देवबंद में महापंचायत कर न्याय मांगेंगे। यदि फिर भी इंसाफ न मिला तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश