नेशनल यूनानी-डे पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

देवबंद: नेशनल यूनानी-डे पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जामिया तिब्बिया अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
रविवार को राज्य राजमार्ग स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के ताहिर हाल में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ. अख्तर सईद ने कहा कि यूनानी दिवस मनाना हमारे लिए गर्व का विषय है। भारत सरकार ने यूनानी पद्धति के जनक हकीम अजमल खां के योगदान को देखते हुए आज के दिन को नेशनल यूनानी-डे घोषित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूनानी और आयुर्वेदिक सिस्टम अपने उरुज पर है। इसको लेकर बड़े बड़े सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं और लोग इस पद्धति को अपना कर स्वास्थय लाभ उठा रहे हैं। वहीं, जामिया तिब्बिया अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें 255 रोगियों की जांच कर औषधि दी गई। इसमें उपप्राचार्य डॉ. फसीह सिद्दीकी, डॉ. अनीस अहमद, डॉ. शिबली इकबाल, डॉ. निकहत सज्जाद, डॉ. युनूस, डॉ. आजम उस्मानी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश