देवबंद: क्षेत्र के कुरड़ी गांव के किशोर की उत्तराखंड में हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार व गांव में मातम पसरा है। किशोर तल्हेड़ी बुजुर्ग के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने यहां होने वाले विदाई समारोह को स्थगित किया और परिवार के साथ दुख की घड़ी में शामिल हुए।
कुरड़ी गांव निवासी विनीत त्यागी का 14 वर्षीय बेटा अभिषेक त्यागी शनिवार को चचेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के रुडक़ी तहसील के गांव चूडिय़ाला में अपनी बुआ के घर गया था। देर शाम वापस लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। इससे पीछे बैठा अभिषेक जमीन पर गिरा और गंभीर घायल हो गया। जिसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे दिल्ली ले गए और एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
उधर, स्कूल में रविवार को सीनियर छात्रों का विदाई समारोह रखा गया था, लेकिन अपने छात्र की मौत की खबर के बाद प्रबंधन ने कार्यक्रम स्थगित किया। स्कूल प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि छात्र की मौत के बाद स्कूल में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। इस दुख की घड़ी में वह पीडि़त परिवार के साथ हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments