देवबंद: देवबंद तहसीलदार की गाड़ी के ड्राइवर मौहल्ला बेरुन कोटला निवासी महफूज अहमद (55) का हार्ट फेल होने से रविवार को निधन हो गया। उनके इंतकाल की खबर से रिश्तेदारों और परिचितों में गम की लहर दौड़ गई। तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया।
महफूज अहमद के निधन की खबर पर उनके घर पर रिश्तेदारों एवं नगर के लोगों का तांता लगा हुआ है। मरहूम की नमाज़ ए जनाजा सोमवार को दारूल उलूम देवबंद में सुबह 11 बजे होगी और तदफीन ईदगाह रोड कुरैशी वाले कब्रिस्तान में होगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/ महताब आज़ाद।
0 Comments