सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चाइनीज़ मांझा बेचने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।
सहारनपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है और हाल ही में चाइनीज़ मांझा बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
एसएसपी ने सहारनपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल बेहद हानिकारक है और इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को फोन करके सूचित किया जा सकता है.
एसएसपी ने कहा कि चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से दूसरों के घायल होने एवं उनके जान तक चले जाने की संभावना बनी रहती है इसलिए जरूरी है कि चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल न किया जाए।
0 Comments