देवबंद/सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ. विपिन ताड़ा द्वारा देवबंद थाने में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर रुपेन्द्र को अच्छे कार्य करने एवं अपनी ड्यूटी सही तरह से निभाने पर पांच सौ रूपये का नगद पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
थाना देवबंद पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर रुपेन्द्र ने साइबर संबंधी शिकायतो में साइबर सेल सहारनपुर के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडितो के खातों में कुल 6,14,189/- रुपये वापस कराये, जिस पर सहारनपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा द्वारा पांच सौ रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को सम्मान पत्र देते हुए उनकी प्रशंसा की।
समीर चौधरी।
0 Comments