देवबंद: नए इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने सोमवार को कोतवाली का चार्ज ले लिया। उन्होंने फोर्स के साथ नगर में फ्लैगमार्च किया। साथ ही उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर लंबित मामलों की जल्द विवेचना करने को निर्देशित किया।
सोमवार को इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने फोर्स के साथ एमबीडी चौक, सराफा बाजार, रेलवे रोड पर फ्लैगमार्च मार्च कर असमाजिक तत्वों को माहौल खराब करने पर सख्ती के साथ निपटने का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने रेलवे रोड पुलिस चौकी पर उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की। इंस्पेक्टर ने सभी को लंबित मामलों का निपटारे में तेजी लाने और अपराधों पर नियंत्रण करने को निर्देशित किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments