मेपल्स एकेडमी में आयोजित कार्यशाला में अभिभावकों को दिए बच्चों की शिक्षण संबंधी समस्याओं के निदान के टिप्स।

देवबंद: मेपल्स एकेडमी में सोमवार को विद्यार्थी निपुणता प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षा विशेषज्ञों ने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षण संबंधी समस्याओं का निराकरण करते हुए जरूरी टिप्स दिए।

काउंसलर अभिजीत सिंह जडेजा ने छात्रों को शिक्षण व्यवस्था एवं दैनिक जीवन से जुड़े क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि हम बच्चों की उम्र के आधार पर उनकी समस्याओं को समझकर उनका निवारण कर सकते हैं। बच्चों के व्यक्तित्व में सुधार के लिए हमें सजग रहना चाहिए। कार्यशाला में कक्षा एक व दो के नन्हे बच्चों ने अपने द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। उधर, स्कूल में फेयरवेल पार्टी भी हुई। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कक्षा 12 के छात्रों को जूनियर्स ने विदाई दी। मुख्य अतिथि एसडीएम अंकुर वर्मा रहे। स्नेहा मिस और मनिकांत शर्मा मिस्टर मेपल्स चुने गए। प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी, संस्थापक विनोद गोयल, उत्कर्ष वत्स, संदीप त्यागी, अंकुर राठी व मीनू सिंघल मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश