रामपुर मनिहारान : (शिब्ली रामपुरी) कस्बे के एक मदरसे में करीब 30 बच्चियों ने तकरीर प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी काबिलियत पेश की और बच्चियों की यह काबिलियत और सलाहियत देखकर वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उनकी तारीफ की।
रामपुर मनिहारान के मदरसा जामिया मुनफेत लिलबनात में इनामी तकरीर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हिस्सा लेने वाली बच्चियों ने समाज में मौजूद कई बुराइयों जैसे दहेज प्रथा. नशाखोरी आदि से लेकर कई विषयों पर अपनी अपनी तकरीर की और इन बुराइयों से बचने के लिए जागरूक किया. इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चियों को प्रथम -द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर रहे जामिया सुमैया कैलाशपुर के नाज़िम मोहतमिम कारी सईद अहमद ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस तरह के प्रोग्राम आयोजित होने से और उसमें बच्चियों की हौसला अफजाई होने से उनमें जिंदगी के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला पैदा होता है. मौलाना मसीउल्लाह.मौलाना उस्मान. मुफ्ती आरिफ मज़ाहिरी. काजी बासित. मौलाना शमशीर क़ासमी. नसीम आज़ाद. आबिद हसन.डॉक्टर राशिद आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
0 Comments