देवबंद में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शाहिद जुबैरी की पुस्तक ‘बातें- मुलाकातें’ का उलेमा और बुद्धिजीवियों के हाथों विमोचन, वक्ताओं ने की डॉ. जुबैरी की सेवाओं की सरहाना।

देवबंद: प्रेस एसोसिएशन देवबंद के तहत आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर के वरिष्ठ उर्दू पत्रकार एवं लेखक शाहिद जुबैरी की पुस्तक ‘बातें मुलाकातें’ का रविवार को उलेमा और बुद्धिजीवियों के हाथों विमोचन हुआ। वक्ताओं ने किताबों की अहमियत पर रोशनी डालते हुए इन्हें आने वाली नस्लों के लिए खजाना बताया। इस किताब को डॉक्टर उबेद इकबाल आसिम ने तरतीब दिया है।
ईदगाह रोड स्थित शेखुल हिंद हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मास कॉम विभाग के प्रोफेसर शाफे किदवई ने किताबों को खजाना बताते हुए कहा कि लेखक अपने तजुर्बे की रोशनी में पुस्तक लिखता है जिसका लाभ उसे पढ़ने वाले सभी लोग उठाते हैं। उन्होंने शानदार लेखन के लिए शाहिद जुबेरी को मुबारकबाद पेश की। 
उर्दू एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राहत अबरार ने कहा कि दिवंगत मौलाना कासिम नानौतवी ने देवबंद और सर सय्यद ने अलीगढ़ में तालीम का ऐसा पौधा लगाया था, जो आज वृक्ष बनकर पूरी दुनिया में इल्म के फल बांट रहे हैं। 
कार्यक्रम में लंदन से आए डॉ. गजाली खान, अरबी विद्वान मौलाना नदीमुलवाजदी, वरिष्ठ पत्रकार अशरफ उस्मानी,  लेखक डा. उबैद इकबाल आसिम और डॉ. फसीह सिद्दीकी ने पुस्तक का विमोचन किया। अध्यक्षता मौलाना नदीमुलवाजदी व संचालन सैयद वजाहत शाह ने किया।
इस दौरान डॉक्टर शाहिद जुबेरी को प्रेस एसोसिएशन देवबंद की ओर से शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो पेश करके सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुस्लिम फंड ट्रस्ट के मैनेजर सुहैल सिद्दीकी, पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, नजर फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी, फहीम अख्तर सिद्दीकी, सलीम कुरैशी, मास्टर मुमताज, बदर काजमी, डॉक्टर जमील मानवी सहारनपुर, रहमान अजीज, डॉक्टर एस ए अजीज, मोहम्मद अनस सिद्दीकी, अब्दुल रहमान सैफ, साजिद हसन, सलीम अहमद उस्मानी, रफी सिद्दीकी, खलील खान, इस्माइल कुरेशी, डॉ. शिबली इकबाल, अंसार मसूदी, फैजी सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, मोईन सिद्दीकी, नौशाद उस्मानी, महताब आजाद, अरशद सिद्दीकी और मोहम्मद समीर आदि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक समीर चौधरी और आरिफ उस्मानी ने सभी का आभार जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश