उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने का आरोप, इच्छुक अभ्यर्थियों की राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर पुन: परीक्षा कराने की मांग।

देवबंद: यूपी पुलिस परीक्षा के चारो पालियों के पेपर समय से पूर्व सोशल मीडिया में वायरल होने के विरोध में परीक्षा दे रहे क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को ज्ञापन देकर उक्त परीक्षा पुन: कराए जाने की मांग की।

उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा देने वाले देवबंद विधान सभा क्षेत्र के दर्जनो विद्यार्थियों ने कहा कि चार पालियों में हुई परीक्षा में परीक्षा से पूर्व ही सोशल मीडिया प्रशन पत्र वायरल हो गए थे। उन्होंने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को साक्ष्यो के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि परीक्षा के प्रशन पत्र परीक्षा से पूर्व वायरल होने से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। 
बताया कि प्रशन पुस्तिका के पैकेट में हस्तलिखित प्रशन-पत्र ऊपर लगे हुए थे। जिससे मेहनत कर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में चले गया। जबकि वायरल प्रशन-पत्रो से परीक्षा देने वाले अभियार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से उक्त परीक्षा की जांच करा पुन: परीक्षा कराए जाने की मांग की। अभियार्थियों ने ब्लॉक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एवं राज्यमंत्री के गांव पहुंच कर ज्ञापन दिया। 
इस दौरान शुभम, अनिल कुमार, मुजम्मिल, ताजीम, राजेश, विशु कुमार, कुलदीप, आमिल खान, अंश कुमार, मोहम्मद शोएब, शकिल अली और अश्वनी समेत अन्य अभियार्थी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश