पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन, जूनियर छात्राओं ने सीनियर्स को दी विदाई।

देवबंद: पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज देवबंद में कक्षा बाहरवीं की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ कॉलेज सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और मैनेजर सुहेल सिद्दीकी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा खूबसूरत 
रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया व बारहवीं की छात्राओं को तोहफे एवं टाइटल्स देकर सम्मानित किया गया। वहीं बारहवीं की छात्राओं द्वारा समूह स्टाफ को टाइटल्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 9वी क्लास की छात्राओं ने भी दसवीं क्लास की छात्राओं को तोहफे देकर सम्मानित किया और उनके लिए कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अयाज़ सिद्दीकी ने की और संचालन टीचर रुबीना मुमताज और छात्रा नोहा खुलदा ने किया।
इस अवसर पर पब्लिक नर्सरी एंड जूनियर हाई स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सबा सिद्दीकी ने खूबसूरत अंदाज में अलविदाई तराना पेश करके छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और दुनिया में नाम कमाने और कॉलेज का नाम रोशन करने पर बल दिया।
इंटर सेक्शन की प्रिंसिपल सफिया बेगम ने भी छात्राओं को अपने संबोधन में देश की सेवा करने के लिए शिक्षा के मैदान में आगे बढ़ने की नसीहत की। इस अवसर पर मैनेजर सुहेल सिद्दीकी ने इंटर करने वाली छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान डॉ. अयाज़ सिद्दिकी, फरीदी जमाल और नजर फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी ने अपने संबोधन में छात्राओं को भविष्य में काम आने वाली कीमती नसीहतें की अपनी दुआओं से नवाजते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सदरूजमा क़ासमी, अदील सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, शबाना सफी, रुबीना शहजाद, साजदा, जुवेरिया, मोहम्मद गजाली और खुजेमा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश