देवबंद: मदरसा जामिया शेखुल हिंद में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षा पूर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
शेखुल हिंद कॉलोनी स्थित मदरसे में आयोजित हुए कार्यक्रम में संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि छात्र किसी भी इदारे में तालीम हासिल करें, लेकिन कामयाबी की जमानत यह है कि शिक्षा हासिल करने के लिए उन्हें इधर उधर न भटकर अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा। उन्होंने कहा कि इस्लामी तालीम इंसान को सही रास्ते पर चलने और सभी की मद्द करने का पैगाम देती है। उन्होंने छात्रों से तालीम की रोशनी को दूर दूर तक फैलाने का आह्वान किया। इस दौरान शिक्षा पूर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इसमें कारी मोनिस रहीमी, मुफ्ती सुहैल, अनवर अली अंसारी, मौलाना कारी अब्दुल मारुफ आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments