पैसों के लेनदेन के मामले में युवक को गोली मारी, घायल युवक को किया हायर सेंटर रेफर।

देवबंद: पैसों के लेनदेन में दो युवकों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मंगलवार की देर रात करीब दस बजे उत्तराखंड के ज्वालापुर निवासी शोएब अपने साथियों ऋषभ व समीर के साथ बाइक पर सवार होकर देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाड़ा में दो युवकों से मोबाइल खरीदने आया था। मोबाइल खरीद के बाद लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसे लेकर दोनों युवकों ने शोएब पर तमंचा तान दिया। जैसे ही शोएब भागने लगा तो उस पर पीछे से गोली चला दी गई। पीठ में गोली लगने से शोएब गंभीर घायल हो गया और दुगचाड़ा-न्यातमतपुर मार्ग के किनारे स्थित गन्ने के खेत में जा गिरा। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। शोएब के साथियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ अशोक सिसोदिया व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल शोएब को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहारनपुर के पिलखनी मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल शोएब के पिता जुल्फिकार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि आरोपित दुगचाड़ा निवासी युवराज उर्फ घोलू व शिवम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपितों की तलाश में दबिश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश