पालिका की बोर्ड बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव हुए पास, सभासद अंकित राणा बने मेला चेयरमैन, सभासदों ने मेला कमेटी का माल्यार्पण कर किया स्वागत।

देवबंद: नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में नगर विकास से संबंधित करोड़ों रुपये के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। साथ ही अप्रैल माह में आने वाले मां बाला सुंदरी देवी मेले के मेला कमेटी का गठन हुआ। इसमें अंकित राणा को मेला चेयरमैन बनाया गया। सभासदों ने नवगठित मेला कमेटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बुधवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में गत अक्टूबर से दिसंबर माह तक के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही 2024-25 का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ। इसमें अनुमानित आय 46 करोड़ 57 लाख 99 हजार रुपये जबकि व्यय 43 करोड़ 92 लाख 60 हजार रुपये शामिल रहा। इसके अलावा सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यों से संबंधित रखे गए प्रस्ताव भी स्वीकार किए गए। इस दौरान मां बाला सुंदरी देवी मेले के लिए कमेटी गठित करते हुए अंकित राणा को मेला चेयरमैन जबकि सभासद हाजी शहजाद, गुलनाज पत्नी डा. असलम, आयशा पत्नी मोहम्मद आरिफ और रविंद्र चौधरी को कमेटी सदस्य बनाया गया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग व ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि मेला उसकी गरिमा के अनुरूप भरवाया जाएगा। इसे भव्यता प्रदान करने के साथ मेले व मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। बैठक में मनोज सिंघल, अर्जुन सिंघल, शाहिद हसन, रिहाना पत्नी शराफत मलिक, हारिस सैयद, औसाफ सिद्दीकी, हैदर अली, आरिफ सिद्दीकी, सुधा गांधी पत्नी अजय गांधी, नदीम चौधरी समेत 24 सभासद मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश