गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, बेटे के साथ दवाई लेने जा रही थी महिला, परिजनों में मचा कोहराम।

देवबंद: गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला पुत्र के साथ मुजफ्फरनगर दवाई लेने के लिए जा रही थी।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव झबीरण निवासी वाजिद की पत्नी मेहराना (48) अपने पुत्र सादिक के साथ बाइक द्वारा दवाई लेने मुजफ्फरनगर जा रही थी। जब वह त्रिवेणी शुगर मिल के चौराहे के समीप पहुंचे तो इसी दौरान वहां से तेज़ गति से गुजर रही गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें मां बेटा घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को लेकर परिजन देवबंद के सरकारी चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है।

प्रभारी निरीक्षक संजीव चौधरी ने बताया की मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारी को लेकर‌ दबिश दी जा रही है। उधर, हादसे में महिला की मौत की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिवार के लोग भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश