देवबंद: इस्लामिया डिग्री कालेज में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन कर शासन की तरफ से आए स्मार्ट फोन का वितरण छात्र-छात्राओं को किया गया। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्नातक कक्षाओं के 1400 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण हुआ। प्राचार्य डा. वकील अहमद ने छात्रों को फोन के दुरुपयोग से बचने और इसका प्रयोग केवल शिक्षण कार्यों के लिए ही करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की थी। ताकि उच्चतर शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों को लाभ पहुंचे और वह समग्र रूप से समक्ष बन सके। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। इस दौरान डा. अनवर पाशा, डा. रहमत, बुशरा शफीक, मुजम्मिल कमर, खालिदा फातिमा, नदीम अहमद, मोहम्मइद अखलाक, धीरेंद्र कुमार, डा. निशि दूबे, तरुण यादव, फजलुर्रहमान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments