मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) एमआईएम के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता वारिस पठान इमरान मसूद पर भड़क उठे और उन्होंने कहा कि इमरान मसूद को ऐसे बयान के लिए शर्म आनी चाहिए वह कांग्रेस को खुश करने के लिए आखिर कितना गिरेंगे।
एक मशहूर टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान वारिस पठान से इमरान मसूद द्वारा दिए गए उस बयान को लेकर सवाल किया गया था कि जिसमें इमरान मसूद ने कहा था कि राम हमारे आराध्य हैं हम उनके वंशज हैं।
इस पर एमआईएम नेता वारिस पठान जबरदस्त भड़क उठे और उन्होंने डिबेट में शामिल दूसरी पार्टी के नेता से कहा कि आप इमरान मसूद को फोन करिए और कहिए कि शर्म करो इमरान मसूद अब कांग्रेस को ख़ुश करते करते(इमरान मसूद)तुम आरएसएस को ख़ुश करने में लग गए।
वारिस पठान ने तो यहां तक कहा कि कुर्सी के लालच में तुम ईमान तक बेचने पर आ गए हो तुमको शर्म करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इमरान मसूद को यह बात मुस्लिम बस्ती में जाकर बोलनी चाहिए वहां पर उनको बेहतर जवाब मिलेगा.पठान ने सवाल किया कि इमरान और आरएसएस की भाषा में क्या फ़र्क़ रह गया है दोनों की भाषा एक सी है।
0 Comments