लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (71) का निधन हो गया है। लंबे समय से मुनव्वर राणा बीमार चल रहे थे। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई संस्थान में उनका इलाज चल रहा था। उनकी बेटी सुमैया राणा ने उनकी मौत की पुष्टि की है। पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनको आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों का कहना था कि अगले कुछ दिनों का समय राणा के लिए काफी अहम साबित होगा।
मुनव्वर राणा पिछले काफी वक्त से बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई में रविवार की रात करीब 11:30 बजे अंतिम सांस ली है। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है। मुनव्वर 9 जनवरी को तबीयत बिगडऩे के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में आईसीयू में भर्ती किया गए थे।
बता दें कि मुनव्वर राणा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे और वह दुनिया के मशहूर शायर थे, जिन्हें शायरी की दुनिया में बहुत इज्जत की निगाह से देखा जाता था, उनके निधन से साहित्यिक और सामाजिक हलकों में गम के लहर दौड़ गई। मुनव्वर राणा को उनकी शायरी के से लंबे समय तक याद रखा जाएगा, बेहतरीन शायर होने के साथ-साथ वह अच्छे लेखक और टिप्पणीकार थे।
समीर चौधरी।
0 Comments