देवबंद: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर के प्रमुख बाजारों में निकली पालिका की टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए स्वंय अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया। इस दौरान पालिका की टीम ने अतिक्रमणकारियों से हज़ारों रुपये का जुर्माना वसूल पुन: अतिक्रमण पाए जाने पर धारा 135 के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी।
मंगलवार को एसडीएम अंकुर वर्मा और पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय के निर्देश पर सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में पालिका स्टॉफ पुलिस बल के साथ नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए निकला। इस दौरान भायला रोड, एमबीडी चौक, अनाज मंडी, तहसील ढाल, मेन बाजार आदि स्थानों पर टीम ने सख्ती दिखाते हुए सड़क पर फैले अतिक्रमण को स्वंय हटाने को निर्देशित करते हुए पांच हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसुल किया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अतिक्रमणकारियों ने स्वंय ही अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ 10 हजार रुपये का जुर्माना वसुलने के साथ-साथ आरपीसी की धारा 135 के अंतर्गत कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान विद्युत इंचार्ज विकास चौधरी, मोहम्मद ताबिश, मो. अकबर आदि मौजूद रहे
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments