देवबंद: एआईयूडीएफ के अध्यक्ष व दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल की मुसलमानों को 20 जनवरी से 26 जनवरी तक सफर न करने की सलाह देने पर आरएसएस के घटक दल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक राव मुशर्रफ अली ने इसे भड़काऊ बयान बताया। साथ ही कहा कि अजमल नहीं चाहते कि देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे।
सोमवार को राव मुशर्रफ अली ने कहा कि आज भारत में मुसलमान सुरक्षित है और आगे भी सुरक्षित रहेंगे, मुस्लिमों को घबराने की जरुरत नहीं है। आरोप लगाया कि मौलाना बदरूद्दीन अजमल जैसे लोग मुसलमानों के खुले दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि सबके राम है और सबमें राम है, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में देश की जाने-मानी मुस्लिम हस्तियां शामिल होंगी। राम मंदिर निर्माण कार्य में मुसलमानों ने बढ़ चढ़कर दान दिया है और प्राण प्रतिष्ठा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। राव मुशर्रफ ने कहा कि अजमल को यह समझ लाने चाहिए कि भारत के मुसलमान भारतीय हैं और भारतीय ही रहेंगे। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है भाजपा की सरकार देश में 2014 से चली आ रही है तब से एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। देश प्रदेश में आज तक जितने भी सांप्रदायिक दंगे हुए वे कांग्रेस उसके सहयोगी दल और सपा सरकार में हुए हैं। कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबको साथ लेकर चल रही है। उन्होंने सरकार से मौलाना बदरुद्दीन अजमल की जांच कराए जाने की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments