जंगल में जलती मिली अवैध शराब की भट्टी, 20 लीटर कच्ची शराब व 50 किलो लेहन के साथ एक गिरफ्तार।

देवबंद: क्षेत्र में अवैध शराब माफिया फिर से सक्रिय होते दिख रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने थीतकी गांव के जंगल में छापा मारा। जहां अवैध शराब की भट्टी सुलगी मिली। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यहां से कच्ची शराब और लेहन बरामद हुआ है।

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर थीतकी गांव के जंगल में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि जंगल में अवैध शराब की भट्टी जलती हुई मिली। मौके से 20 लीटर कच्ची शराब, 50 किलो लेहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है। लेहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुरलकी गांव निवासी सुमित कुमार है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कहा कि अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश