देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के अध्यक्ष विपिन गर्ग द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी के आवास पर गरीबों जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबल वितरित किए गए।
मंगलवार को मौहल्ला बैरून कोटला स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी के आवास पर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग के हाथों बड़ी संख्या में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों की मदद करना और उनके साथ खड़ा होना नेक काम है, हम सबको बढ़-चढ़कर इस तरह के कार्य में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी ने पालिका अध्यक्ष का आभार जताया। इस दौरान सभासद अर्जुन सिंघल, अंकित राणा, वैभव अग्रवाल प्रवेज अब्बासी, आलम अब्बासी, अब्दुल कादिर गौड़, रिजवान अंसारी, शहजाद अली, नावेद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments