राशन डीलरों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन, कमीशन वृद्धि न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।

देवबंद: उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के आह्वान पर मंगलवार को भी क्षेत्र के राशन डीलर हड़ताल पर रहे। उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राशन वितरण में कमीशन वृद्धि की मांग रखी।

स्थानीय कार्यालय पर हुई संघ की बैठक में राशन विक्रेताओं ने कहा कि कम कमीशन मिलने के कारण राशन डीलर आर्थिक तंगी से जूझते है। ऐसे में सरकार को उनका कमीशन बढ़ाकर 200 रुपये प्रति कुंतल करना चाहिए। राशन डीलर मतीन खान व मिथलेश ने बताया कि कमीशन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश भर में राशन विक्रेता एक जनवरी से हड़ताल पर हैं। विक्रेता राकेश सिंघल और मोहन लाल कोरी ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और वह राशन वितरण नहीं करेंगे। इस मौके पर सदाकत खान, असजद उल्ला, शाकिर उस्मानी, अंशुल सिंघल, रेणु कुमार, प्रदीप, शाहिद, हुमा कुरैशी, महताब, सारिका, आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश