देवबंद: दो दिन से लापता मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी 17 वर्षीय मदरसा छात्र अनस को पुलिस ने खानकाह स्थित एक मस्जिद से बरामद किया है। अनस पिता की डांट के डर से मस्जिद में जाकर छुप गया था।
सोमवार को पुलिस ने कोहला बस्ती निवासी मुरसलीन के पुत्र अनस को बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। कोतवाली का प्रभार देख रहे निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि अनस मोहल्ला खानकाह स्थित एक मदरसे में कुरआन पाक हिफ्ज (कंठस्थ) कर रहा है। शनिवार को वह घर से मदरसे जाने के लिए निकला, लेकिन पढ़ाई में लापरवाही बरतने के चलते वह मदरसे न जाकर पिता की डांट के डर से एक मस्जिद में जाकर छुप गया। शिकायत मिलने पर जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे उस मस्जिद तक पहुंच गई। जहां अनस रह रहा था। बताया कि पूछताछ करने के बाद उसे परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। मुरसलीन ने पुलिस का आभार जताया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments