देवबंद:भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने देवबंद निवासी अधिवक्ता रजनीश गौतम को पार्टी की लीगल सेल का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोयन पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।
अधिवक्ता रजनीश गौतम ने बताया कि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की लीगल सेल पूरे देश में शोषित, पीड़ित, वंचित, असहाय और मजलूमों के नि शुल्क मुकदमे लड़ने का काम करती है। कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और हमेशा पार्टी हित में कार्य करेंगे। उन्होंने अपने मनोनयन पर संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन समेत सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments