वरिष्ठ पत्रकार सीपी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से किया गया विदाई समारोह, सीपी सिंह को पगड़ी और शाल ओढ़ाकर कर किया सम्मानित।

सहारनपुर: दैनिक हिंदुस्तान के सहारनपुर प्रभारी सीपी सिंह के सहारनपुर में 6 वर्ष की तैनाती के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। इस संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से अंबाला रोड स्थित होटल राजमहल में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, दैनिक जागरण प्रभारी कपिल कुमार, अमर उजाला प्रभारी विनीत तोमर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा, पंजाबी समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा, सहारनपुर सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक पंजाब केसरी प्रभारी सी.पी.एम त्रिपाठी ने मंच साझा किया।

अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिस तरह से एक पत्रकार के सेवानिवृत्त होने पर जिस गर्मजोशी से आयोजन किया है उसको वह जीवन भर भूल नही पाएंगे, साथ ही उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकार उत्पीड़न और पत्रकार हित में किये गए कार्यो की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम सहारनपुर के मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने सी.पी. सिंह के लेखन की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें कर्मयोगी पत्रकार बताया।

कपिल कुमार, विनीत तोमर सहित राजीव गुप्ता, गोपाल कृष्ण कालरा, सीपीएम त्रिपाठी, नवाजिश खान ने भी संबोधित करते हुए सी.पी.सिंह के उज्वल भविष्य की कामना की।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवम उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने मंचासीन अतिथियों के साथ सी. पी.सिंह का पगड़ी व शॉल ओढा कर सम्मान किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के देवबंद, नानोता, नागल, बेहट, सरसावा, मिर्जापुर, बिहारीगढ़, गंगोह, तीतरो, चिलकाना, गागलहेड़ी, नकुड, खेड़ा, अंबेहटा से आये पत्रकारों ने माला और भेंट दे कर सी. पी.सिंह का सम्मान किया।
कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा पार्षद संजय सैनी, पार्षद सीमा कात्यान, पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय,भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप रावत, राज कुमार त्यागी, समाज सेविका रश्मि टेरिस, गौरव गाबा सहित महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिन चौधरी, मनोज मिढा, अरविंदर सिंह काका, अनुज स्वामी, राज कुमार शर्मा, बलबीर सैनी, राज कुमार जाटव, ओमबीर सिंह, फैय्याज अली, दिलशाद राणा, अंकुर जैन, सुनील जयसवाल, विपिन शर्मा, प्रदीप धीमान, अवनीश कुमार, नित्य सुबह समाचार संपादक साक्षी सैनी, अफजल अली, सहराज मलिक, एस.एम हुसैन जैदी, दानिश खान, नितिन सैनी, पुरषोत्तम सैनी, अंशुल, वेद प्रकाश पांडेय, सार्थक शर्मा, रवीश, जुहेब खान, साजिद अली, कय्यूम अली, अशोक रुहेला, अनुज प्रताप सैनी, नफीस उर रहमान, राम कुमार, अर्शी, सराफत मिर्जा, दीपेंद्र, ब्रिज मोहन मोघा, दीपक चन्देल, दीपक कुमार, लियाकत अली, शक्ति चौधरी, शंकर दादा, संजय राजपूत, अमित गुप्ता, इंतजार बेगआदि पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार हेमंत अरोड़ा ने किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश