ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का बढ़ा कुनबा, कई पत्रकारों ने ली सदस्यता।

देवबंद: नगर में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की तहसील इकाई का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष ने सात लोगो को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराई। सभी लोगो ने जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया।
बीती रात जीटी रोड स्थित गेस्ट हाउस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा रहे, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गोविन्दराम शर्मा ने की तथा संचालन तहसील अध्यक्ष बलवीर सैनी ने किया। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों की आवाज बुलन्द करने वाला व उनकी लड़ाई लड़ने वाला संगठन है। पत्रकार कोई भी हो उसकी हर लड़ाई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लडता हैं, चाहे वो हमारे संगठन का सदस्य हो या न हो। हमारे संगठन के होते किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। बैठक में संगठन के प्रति अपनी आस्था जताने वाले नगर के पत्रकार सुधीर भारद्वाज, आसिफ सागर, महताब आजाद, असद सिद्दकी, इमरान शेख, शहनवाज सलमानी व समाचार पत्र के हॉकर मुस्तकीम को जिलाध्यक्ष ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। 
 इसके उपरान्त बैठक में भाजपा के नवनियुक्त नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता का पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया। बैठक में राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, प्रशांत त्यागी, क़य्यूम अली, अफजाल सिद्दकी, मनदीप शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से गोविन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्यागी, जिला सचिव राजकुमार जाटव, जिला सचिव ओमवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष बलवीर सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप शर्मा, तहसील कोषाध्यक्ष क़य्यूम अली, तहसील उपाध्यक्ष मोनू कश्यप, तहसील उपाध्यक्ष इकराम अंसारी, तहसील महामंत्री अफजाल सिद्दकी, ब्लॉक उपाध्यक्ष साजिद खान, अजीत कश्यप, विकास सैनी, हिमांशु मिश्रा राजेश अनेजा,जोगेन्द्र जाटव, आलोक खटीक आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश