राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में की साफ-सफाई।

देवबंद: अयोध्या में आगामी 22 तारीख को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान की कड़ी में लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ पर साफ-सफाई की।

सोमवार को सफाई अभियान के दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने मंदिर प्रांगण में श्री राम की प्रतिमा के आसपास सफाई करते हुए प्रभु को नमन किया इसके उपरांत मंदिर प्रांगण का फर्श आदि भी धोया गया। इस दौरान मंत्री जी ने माँ भगवती के चरणों में नमन करते हुए दर्शन किए और मकर संक्रांति के महापर्व पर देशवासियों की सुख शांति के लिए कामना की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, चौधरी ओमपाल सिंह, श्याम चौहान, रविंद्र चौधरी, राहुल शर्मा, राहुल वाल्मीकि, राजेश अनेजा, मनोज सिंघल, आलोक खटीक, अर्जुन सिंघल, सचिन शर्मा, शुभलेश शर्मा, बलवीर सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश