प्रथम रैंक से एसडीएम बनकर नगर का मान बढ़ाने पर "देवबंद टुडे" द्वारा सिद्धार्थ गुप्ता को किया गया सम्मानित।

देवबंद: उर्दू-हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र "देवबन्द टुडे" की ओर से PCS परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सिद्धार्थ गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई।

इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक एवं अध्यापक सय्यद वजाहत शाह ने कहा कि "देवबन्द हमेशा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी रहा है। सिद्धार्थ गुप्ता की सफलता ने उसमें और चार चांद लगा दिए हैं। परीक्षा परिणाम के पश्चात से देवबन्द का नाम हर जगह शीर्ष पर है जिसका श्रेय सिद्धार्थ गुप्ता की मेहनत, लगन और पूरे परिवार की शिक्षा व्यवस्था और सहयोग को जाता है। उनका सम्पूर्ण परिवार विशेष रूप से माता-पिता बधाई के पात्र हैं"।
इस अवसर पर नजम अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, मनसर अज़ीम उस्मानी, शाह फैसल मसूदी, दाऊद क़ुरैशी और नबील मसूदी उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश