देवबंद: मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने रैली निकाली और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
रैली को जामिया तिब्बिया के सचिव डॉ. अख्तर सईद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मतदान हमारा हक है और हमें इसका भरपूर फायदा उठाएं और एक ऐसी सरकार बनाए जो सभी के दुख सुख में काम आए। डा0 अहतेशाम-उल-हक व डॉ. मोहम्मद फसीह सिद्दीकी ने सयुंक्त रुप से कहा कि मतदान के प्रति हमें स्वयं भी जागरूक रहना है। जामिया कॉलेज ऑफ फार्मसी ने भी मतदाता जागरुता रैली निकाली। इसमें प्राचार्य डॉ. नासिर अली खान, डॉ. आजम उस्मानी, डॉ. मुजम्मिल, जमेशद अनवर, सुहैब अली, दानिश उस्मानी, पीरजी जावेद, बिलाल, जोगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments