देवबंद: बिजली लाइनों का अनुरक्षण कार्य किए जाने के चलते गुरुवार (जुमेरात) नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ता बिजली से होने वाले जरुरी कार्य पहले ही निपटा कर रखें। क्योंकि उन्हें सात घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं मिलेगी।
विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि निगम जर्जर तारों और खंभों को बदलने के लिए कार्य कर रहा है। गुरुवार को 11केवी फीडर टाउन 4 व टाउन 5 पर विशेष रुप से कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नगर की विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वह धैर्य बनाए रखें और बिजली से होने वाली जरुरी काम पहले ही निपटा लें।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments