देवबंद: रेलवे रोड से शास्त्री चौक जा रही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसका चालक घायल हो गया। लोगों ने रिक्शा को बामुश्किल बाहर निकाला।
रणखंडी गांव निवासी अरविंद कुमार रेलवे रोड से नाले की पटरी से होता हुआ शास्त्री चौक जा रहा था। जैसे ही वह सड़क के समीप पहुंचा अचानक उसकी रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसमें अरविंद घायल हो गया। लोगों ने उसे बाहर निकाला और निजी चिकित्सक के भर्ती कराया। बाद में उसकी रिक्शा को भी बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि पालिका से कई बार नाले के किनारे दीवार का निर्माण कराए जाने की मांग कर चुके हैं। दीवार न होने से लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments