लड़की भगाने की रंजिश के मुकदमे को लेकर मारपीट में एक शख्स की मौत, दो बहने गंभीर घायल।

देवबंद: लड़की भगाने की रंजिश के चलते चार लोगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गांव हाशिमपुर में बीती रात जमकर मारपीट हुई। इसमें इकबाल के घर में घुसकर गांव के ही चार लोगों ने उसकी पुत्री मुस्कान पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। जब मुस्कान ने मुकदमा वापस लेने से मना किया तो इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मुस्कान के पिता इकबाल व दो बहने उसे छुड़ाने आईं तो आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। मारपीट में गंभीर चोट लग जाने से इकबाल की मौत हो गई। परिजन इकबाल को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
इकबाल के पुत्र नईम ने बताया कि आरोपियों का रिश्तेदार उसकी बहन को भगाकर ले गया था। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी इसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उनके घर में आए थे और उन्होंने मारपीट की जिसमें उसके पिता इकबाल की मौत हो गई और दो बहने घायल हो गई। वहीं, सीओ अशोक सिसोदिया का कहना है कि इकबाल की मौत मारपीट में नहीं बल्कि हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ह। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, इकबाल की मौत से परिवार में मातम पसरा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश