धूमधाम से मनाया भाकियू तोमर का पांचवा स्थापना दिवस।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) संगठन का पांचवा स्थापना दिवस किसानों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने किसानों के हित के किए गए संघर्ष और आंदोलनों पर प्रकाश डाला।

शनिवार को डाक बंगले पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने केक काटकर संगठन का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अब्बास ने कहा कि भाकियू तोमर स्थापना के समय से ही अपने उद्देश्य पर कायम है। उसने हमेशा किसानों की आवाज को बुलंद कर उन्हें उनका हक दिलाने का काम किया है। यही वजह है कि संगठन में अपना हित सुरक्षित समझते हुए बड़ी संख्या किसान इससे जुड़ रहे हैं। हाजी अब्बास ने कहा कि संगठन आगे भी किसानों के हकों के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा। इसमें ब्लॉक महासचिव अथर नकवी, जिला महामंत्री इलियास गौड, शहजाद मलिक, दिलशाद गौड, गूडडू कुमार,आजम गौड आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश