गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा में प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया अतिथियों का सम्मान।

देवबंद: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसीजेए ने कहा कि गुरु के बताई शिक्षा पर चलने से ही कल्याण हो सकता है।
बुधवार रात गुरुद्वारा साहिब के दशमेश हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संगत को संबोधित करते हुए एसीजेएम सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी संत और सिपाही दोनों थे उन्होंने अपना सरबंस धर्म व देश की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिए। उन्होंने कहा कि गुरु जी का प्रकाश पर्व मनाने का तभी लाभ है जब हम उनके असूलों व आदर्शों पर चलते हुए जीवन यापन करें। इस दौरान एसडीएम अंकुर वर्मा, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने संगत को शुभकामनाएं दी। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से एसीजेएम परविंदर सिंह को स्मृति चिहन व सिरोपा देकर एवं एसडीएम अंकुर वर्मा और उनकी पत्नी मोनिका वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, इंस्पेक्टकर क्राइम धर्मेंद्र गौतम को पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। अखंड पाठ की सेवा लेने वाले परमजीत सिंह को अतिथियों ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। संचालन कमेटी सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, डा. रवि प्रकाश खोराना, श्याम लाल भारती, सतीश गिरधर, भाई अशोक सिंह, सचिन छाबड़ा, राजकिशोर गुप्ता, हरविंदर सिंह बेदी, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, मनोज सिंघल एड, नीलम रानी एड. बलदीप सिंह, चंद्रदीप सिंह, चन्नी बेदी, जितेश बतरा, हर्ष भारती, हर्षप्रीत मनचंदा और प्रिंस कपूर आदि मौजूद रहे।  

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश