जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 रोगियों ने उठाया लाभ।

देवबंद:जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज द्वारा गांव पंडोली में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने 250 रोगियों की जांच कर दवाई वितरित की।
गुरुवार को आयोजित हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन गांव के पूर्व प्रधान लियाकत अली ने किया। शिविर में जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम ने रोगियों का चिकित्सीय परीक्षण कर दवाइयां दी। साथ ही रोगियों की फिजियोथैरेपी व खून की जांच भी की गई। इस दौरान डा. मुजम्मिल और डा. मोहम्मद आजम उस्मानी ने कहा कि जामिया तिब्बिया गरीब व असहाय लोगों तक चिकित्सीय सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है। आमिर सईदी, मनोज कुमार, रेशमा खानम, राधा, शारिक उस्मानी, अनवर खान, मरगूब, मुशर्रफ अली, डा. आजम व अकरम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश