देवबंद: भायला रेलवे फाटक के समीप कोहरे के चलते दो वाहन आपस में टकरा गए। इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ। लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जिन्हें बाद में पुलिस ने रास्ते से हटवाया।
बुधवार की सवेरे भायला रेलवे फाटक के समीप रणखंडी मार्ग पर पिकअप सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गया। गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन दोनों वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोहरे अधिक होने के कारण दोनों वाहन आपस में टकराए। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई। इसकी वजह से वहां जाम की स्थिति बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को रास्ते से हटवाकर आवागमन को सुचारु कराया। पुलिस का कहना है कि चालकों के बारे में जानकारी की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments