उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने वित्तमंत्री को भेजा ज्ञापन, जीएसटी सम्बंधित समस्याओं के निवारण की मांग।

देवबंद: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजकर जीएसटी सम्बंधित समस्याओं के निवारण की मांग की है।

बुधवार को अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में एसडीएम अंकुर वर्मा के माध्यम से वित्तमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी का नया कानून वर्ष 2017-18 में लागू हुआ था। जबकि इस कानून व ऑनलाइन पोर्टल पर संशोधन की प्रक्रिया आज तक चालू है। कहा कि अधिकांश मामलों में मामूली टैक्स का अंतर होने पर भी पेनल्टी और ब्याज के नोटिस भेजे जा रहे हैं। जो कि गलत हैं क्योंकि आईटीसी मिसमैच होने में व्यापारियों की कोई गलती नहीं है। ज्ञापन में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के आईटीसी मिस मैच मामलों में सिर्फ टैक्स का अंतर लिए जाने, पेनल्टी व ब्याज न लगाए जाने और व्यापारियों द्वारा इस मामले में जमा की जा चुकी पेनल्टी व ब्याज वापस किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अमित कुमार, मकबूल अहमद, सुनील, सुमित, मतलूब, अजय कुमार, भारत भूषण, सुमित और सचिन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश