देवबंद: भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को क्षेत्र के गांव बंदरजुड्डा पहुंची यहां पर ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान यात्रा लेकर पहुंचे नेताओं ने मोदी और योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनहित योजनाएं पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मन निधि, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, श्रम योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है। अध्यक्षता पूर्व प्रधान अनूप सिंह और संचालन अनिल चौधरी ने किया। ग्राम प्रधान विनोद कुमार, मास्टर यशपाल सिंह, डा. बृजपाल सिंह, मोहित चौधरी, राजीव प्रधान, विपिन भारतीय, नितिन गुप्ता, संदीप शर्मा, रविंद्र चौधरी और अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments