नाले में गिरा सीमेंट-रेत से भरा रेहड़ा, चालक बाल बाल बचा।

देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा में पालिका की लापरवाही और वार्ड सभासद की उदासीनता के चलते सीमेंट और रेत से भरा एक रेहडा नाले में गिर गया। गमीनत रही कि इसमें चालक बाल बाल बच गया। मोहल्लावासियों का आरोप है कि नाले की दीवार कराने को लेकर कई बार पालिकाध्यक्ष से मांग कर चुके हैं।
बुधवार को वार्ड नंबर 9 मोहल्ला पठानपुरा बेरियान निवासी मोहसिन रेहड़े में सीमेंट और रेत के कट्टे लादकर नाले की पटरी के रास्ते जा रहा था। दीवार न होने के कारण उसका रेहड़ा कच्ची मिट्टी से फिसलकर नाले में गिर गया। पैदल चलने के चलते मोहसिन बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। लेकिन इसमें उसका रेहड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने बामुश्किल उसके रेहड़े को बाहर निकाला। मोहल्लावासी गुलशेर खान, नबील खान, साजिद त्यागी, गुलफाम त्यागी, अमजद आदि का कहना है कि पूर्व में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को बुलाकर समस्या से अवगत कराया गया था। उन्होंने जल्द ही नाले के किनारे दीवार का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। मगर आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश