देवबंद: सामाजिक संस्था नज़र फाऊंडेशन देवबंद की ओर से शिक्षा के मैदान में काम करने के लिए मुन्ना लाल कॉलेज सहारनपुर की पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर कुदसिया अंजुम को मौलाना आज़ाद अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर कुदसिया अंजुम ने कहा कि "पढ़ अपने रब के नाम से जिस ने तुम्हे पैदा किया" अल्लाह ने जब इस आयत को उतारा तो मर्द और औरत दोनो को पढ़ने और शिक्षा हासिल करने का हुकुम दिया, दोनो पर शिक्षा हासिल करने की एक साथ जिम्मेदारी है, आज के युग में जो बच्चियां शिक्षा हासिल कर रही है उनको कैरियर और गाइडेंस सेंटर के ऑनलाइन ग्रुप ज्वाइन करने चाहिए ताकि उनकी रुचि के फलस्वरूप गाइडेंस मिले, और बच्चियां अपनी लाइन चुन सके, और फिर अपनी मंजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, अपना उद्देश्य विभिन प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना बनाए, जो सख्त मेहनत करते है, अल्लाह उनको कामयाबी अता करता है। उन्होंने नज़र फाउंडेशन ने आभार जताया।
नज़र फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि सभी मां बाप को चाहिए कि अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी जरूरी है। कहा कि डॉक्टर कुदसिया अंजुम ने भी अपनी जिंदगी को शिक्षा के लिए वक्फ करदी और इसलिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष फैसला हसन, शायरा तलत सरोहा सहारनपुर, डॉक्टर फिरोज आलम, संस्था के सचिव शादाब उस्मानी, सय्यद जुलफुकार, रजिया नजम, जकिया फैसल, सबीहा जुलफुकार मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments