देवबंद: सभासद हैदर अली ने नगरपालिका प्रशासन पर विकास के नाम पर ईदगाह रोड और मोहल्ला खानकाह समेत कई मोहल्लों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। साथ ही सभासद ने इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
वार्ड नंबर 23 के सभासद हैदर अली ने कहा है कि ईदगाह के समीप कासिमपुर रोड सडक़ जीर्णशीर्ण हालत में है। आलम यह है कि सडक़ पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। कुछ दिन पहले सडक़ में बने गड्ढों के कारण स्कूली बच्चों से भरा ई रिक्शा पलट गया था और हादसे में कई बच्चे घायल हो गए थे और एक बच्चे का हाथ टूट गया था। पालिका के अधिकारी उक्त मार्ग का सर्वे तो कई बार कर चुके है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उक्त रोड पर ही पडऩे वाली एक गली को तो मोहल्ले वालों ने स्वयं चंदा इकट्ठा करके बनवाया है। कहा कि अल्पसंख्यक इलाकों में काफी संख्या में ऐसी सडक़ें हैं, जिन पर काम होना है। लेकिन पालिका इस तरफ से बिल्कुल उदासीन बनी है। सभासद ने सूचना का अधिकार के तहत पालिका प्रशासन से पिछले सात माह में कराए गए कार्यों की प्रमाणित प्रति और जून 2023 से अब तक निकाले गए टेंडरों का ब्यौरा मांगा है।
समीर चौधरी।
0 Comments